Champions Trophy 2025: इंग्लैंड नहीं खेलेगी इस टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में मैच! इस कारण गहराया विवाद

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना हैं और ऐसे में लगातार विवाद भी हो रहे है। पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था। इसलिए अब इस टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में कराया जा रहा है। लेकिन अब एक और विवाद खड़ा हो गया है। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से मना किया है।

दरअसल, ब्रिटेन के 160 सांसदों ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से अपील करते हुए कहा कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में मैच न खेले। इसका कारण अफगानिस्तान में मौजूद तालिबानी राज द्वारा महिला अधिकारों पर लगाई गई पाबंदियां हैं।

ब्रिटेन संसद के दोनों सदनों में इसे लेकर आवाज उठी है। पार्लियामेंट्री चैम्बर्स के हाउस ऑफ कॉमंस और हाउस ऑफ लॉर्ड्स ने ईसीबी से अपील की है कि वह अफगानिस्तान में तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों के अधिकारों के हनन और उनके खिलाफ हो रहे जघन्य अपराधों के खिलाफ अपनी आवाज उठाए। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचार्ज गाउल्ड ने इस मामले कहा कि अगर सभी आईसीसी सदस्य साथ आएंगे तो ज्यादा असर पड़ेगा।

pc- icc-cricket.com