Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में चैंपियंस ट्राफी के लिए अभी भी स्टेडियम नहीं हुए तैयार, देनी पड़ी अब PCB को....

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अगले महीने चैंपियंस ट्राफी की मेजबानी करने जा रहा हैं और अभी तक वहां मैदान ही तैयार नहीं है। ऐसे में बुधवार को पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी मैचों की मेजबानी के लिए चुने गए तीन वेन्यू पर स्टेडियमों के नवीनीकरण को लेकर चल रहे कामों के बारे में जानकारी शेयर की हैं।

बोर्ड का मानना है कि जो भी काम चल रहे हैं वो तय समय तक पूरे हो जायेंगे। कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पाकिस्तान अगर तय समय पर अपने स्टेडियम के काम पूरे नहीं करवा सकेगा तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी उससे छिन सकती है।

इन रिपोर्ट को खारिज करते हुए पीसीबी ने बयान जारी किया है। इस बीच पीसीबी ने वनडे त्रिकोणीय सीरीज अब कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को मुल्तान से वनडे त्रिकोणीय सीरीज हटाकर कराची और लाहौर में कराने का फैसला किया है।

pc- wionews.com