Kangana Ranaut: कंगना ने प्रियंका गांधी को फिल्म 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए किया इनवाइट, जाने कब हो रही रिलीज

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनोट की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज पर पहले एक बार रोक लग चुकी थी, लेकिन अब ये फिल्म रिलीज हो रही है।  6 जनवरी को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में इंदिरा गांधी की पोती प्रियंका गांधी को इनवाइट किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कंगना ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि शीतकालीन सत्र के दौरान मैं प्रियंका गांधी से मिली थी। मैंने उनको फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में भी इनवाइट किया था। उनसे कहा था कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी इस फिल्म को आप जरूर देखें। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो कंगना बोलीं इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने की पूरी कोशिश की है। ‘मैंने फिल्म का डायरेक्शन किया है और फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई है। मेरे ख्याल से मैंने फिल्म में एक पर्सनैलिटी को बहुत समझदारी से दिखाया है।

pc- currentcrime.com