Vastu Tips: नए घर में प्रवेश से पहले अगर करले आप भी ये काम तो हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
इंटरनेट डेस्क। आपको पता हैं की हर आदमी बड़ी मेहनत से घर बनाता हैं और उसमें सुख शांति से रहना चाहता है। ऐसे में अगर हर व्यक्ति नए घर में गृृह प्रवेश से पहले कुछ वास्तु नियम अपना ले तो शायद उसे कोई प्रोब्लम हो ही नहीं। ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं की आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। वैसे नए घर में रहने से पहले आप जो पूजा करने जा रहे हैं उसे लेकर आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।
नए घर में जाने से पहले करें ये काम
अगर आप नए घर में प्रवेश करने जा रहे हैं तो पहले शुभ महीना, दिन का चुनाव करें
नए घर में प्रवेश करने से पहले घर की वास्तु शांति के लिए गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें।
नए घर में प्रवेश करने के लिए सबसे पहले अपना बायां पैर घर की दहलीज पर रखें और उसके बाद ही घर में प्रवेश करें। जिस दिन पूजा करें उस दिन पूजा के लिए आए रिश्तेदारों को घर पर ही रोकें। पूजा के बाद घर से बाहर निकलना अशुभ माना जाता है।
पूजा के बाद घर के मालिक को एक बार सभी घरों की परिक्रमा करनी चाहिए।
घर की जो महिला पूजा के लिए हाथ में कलश ले, उसे उस कलश को लेकर पूरे घर में घूमना चाहिए। उस कलश को जल या दूध से भरना चाहिए।
pc- hindustan