Rajasthan: किरोड़ी लाल मीणा ने अब भाजपा सरकार के खिलाफ ही खोल दिया है मोर्चा, पीसी कर दे दिया है ये बड़ा बयान

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकार में वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अब अपनी ही सरकार के खिलाफ गुस्से में नजर आ रहे हैं। महिला थानेदार कविता शर्मा से झगड़े को लेकर अब उन्होंने भजनलाल सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार का पीसी कर महिला थानेदार से झगड़े को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने इस दौरान आरोप लगाया कि मेरी ही सरकार में मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है जबकि महिला थानेदार के खिलाफ कांग्रेस सरकार में एक जमीन हड़पने का भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज हुआ था।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने पीसी में यहां तक बोल दिया कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में भी ये थानेदार इतनी ताकतवर थी कि इसका बाल बांका नहीं हुआ और अब देखिए कि कैबिनेट मंत्री के खिलाफ राजकाज में बाधा का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस दौरान उन्होंने पीएम के एक भाषण का वीडियो भी दिखाते हुए बोल किया कि भले ही सरकार मेरी है, मैं अन्याय सहन नहीं करूंगा।

अन्याय के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया


राजस्थान की भजनलाल सरकर में कैबिनेट मंत्री किराड़ी लाी मीणा ने कहा कि महिला थानेदार आधी रात को लड़कियों को जबरन उठाने गई थी, मुझसे यही गलती हो गई कि खबर मिलने पर मैं उन्हें बचाने के लिए मौके पर चला गया। ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने तो इस दौरान ये भी बोल दिया कि मैं कह रहा हूं कि आगे से मैं मौके पर नहीं जाऊंगा। अन्याय के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया।

PC:Rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें