मुंबई के वानखेड़े मैदान पर इन क्रिकेटरों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, लिस्ट में इस स्थान पर हैं Virat Kohli

Hero Image

खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े मैदान में एक नवम्बर से शुरू होगा। वानखेड़े मैदान पर विरोधी टीमों के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है। इस मैदान पर अब तक खेले गए 26 टेस्ट मैचों में से 12 में भारत को जीत मिली है और सात में टीम इंडिया को हार मिली है। 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। अब टीम इंडिया तीसरा टेस्ट मैच वानखेड़े में खेलेगी। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि वानखेड़े में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन किन बल्लेबाजों ने बनाए हैं।

सुनील गावस्कर ने वानखेड़े मैदान पर बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस लिस्ट में पहला नाम सुनील गावस्कर का है। उन्होंने यहां खेले गए 11 मैच की 20 पारियों में 56.10 की औसत से 1,122 रन बनाए हैं। वानखेड़े में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर रहे हैं। उन्होंने यहां पर 11 मैच की 19 पारियों में 48.47 की औसत से 921 रन बनाए हैं।

राहुल द्रविड़ हैं इस लिस्ट में चौथे स्थान पर


वानखेडे में दिलीप वेंगसकर ने कुल 10 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 631 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने इस मैदान पर 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 619 रन बनाए हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैयद किरमानी ने इस मैदान पर 477 रन बनाए हैं। एक्टिव खिलाडिय़ों में इस मैदान पर विराट कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 469 रन बनाए हैं। उन्होंने इस मैदान पर तीन शतक और एक अर्धशतक लगाए हैं। वह लिस्ट में छठे स्थान पर हैं।

PC:espncricinfo

अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें