IND vs AUS: ब्रिस्बेन में टूट गया है ऑस्ट्रेलियाई टीम का ये सपना
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया का बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को फॉलोऑन खिलाने का सपना टूट गया है। केएल राहुल (84) के बाद रवींद्र जडेजा (77) और आकाशदीप (नाबाद 27) की अहम पारियों के दम पर भारतीय टीम ने फॉलोऑन का खतरा टाल दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के विशाल स्कोर के सामने टीम इंडिया ने चौथे दिन मंगलवार का अंत नौ विकेट के नुकसान पर 252 रनों के साथ किया है। खेल समाप्त होने तक आकाशदीप 31 गेंदों 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्के लगाए।
वहीं भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह 27 गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे। आकाशदीप और बुमराह ने 39 रनों की साझेदारी कर भारत को खतरे से बचाया। इससे पहले केएल राहुल ने 139 गेंदों पर 84 रन बनाए।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें