SP सांसद ने सनातनियों को दी खुली धमकी, कहा- हिंदू अपने स्थानों पर मुस्लिमों को जगह नहीं देंगे तो...

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने सनातनियों को लेकर विवादित बयान दिया है। कुंभ मेले में मुस्लिमों की भागीदारी को लेकर जियाउर्रहमान बर्क ने कहा है कि अगर हिंदू अपने स्थानों पर मुस्लिमों को जगह नहीं देंगे तो मुस्लिम भी उन्हें अपनी जगहों में घुसने नहीं देंगे।

खबरों के अनुसार, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने अब बोल दिया कि अगर कुंभ मेले में मुस्लिम दुकानदारों को जगह नहीं दी जाती है तो ये मामला केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में उठेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर मुस्लिम भी अपनी जगहों पर हिंदुओं को स्थान नहीं देंगे।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कर डाली है सरकार से ये मांग
जियाउर्रहमान बर्क ने इस दौरान ये भी बोल किया कि वे ऐसा बिल्कुल नहीं चाहते हैं। इसी कारण उन्होंने इस मामले में सरकार से उन लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर दी है जो कुंभ में मुस्लिमों दुकानदारों की भागीदारी पर बैन लगाने की बात कर रहे हैं।

अखाड़ा परिषद ने किया था इससे पहले ये ऐलान
गौरतलब है कि इससे पहले अखाड़ा परिषद की ओर से कुंभ में मुस्लिम दुकानदारों की भागीदारी को लेकर कहा था कि अगले कुंभ मेले में मुस्लिम दुकानदारों को कोई जगह नहीं दी जाएगी। अखाड़ा परिषद की इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में बवाल खड़ा हो गया। अखाड़ा परिषद के ऐलान का सपा और कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों द्वारा विरोध किया गया था। अब सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने इस पर बयान देकर मामले को गर्मा दिया है।

PC:navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें