Instagram Tips: इस स्टेप बॉय स्टेप प्रोसेस से एक साथ डिलीट कर सकते हैं कई पोस्ट
इंटरनेट डेस्क। मेटा का फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम दुनिया में बहुत ही लोकप्रिय है। मेटा द्वारा इसमें कई प्रकार के शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आज हम आपको एक शानदार फीचर के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप एक साथ कई पोस्ट डिलीट कर सकते है। इस फीचर के कारण कंटेंट मैनेजमेंट आसान हो जाता है।
इस प्रकार करें फीचर का उपयोग:
-सर्वप्रथम अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर इंस्टाग्रामएप ओपन करना होगा।
-अब ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइनों पर टैप आपको करना होगा।
-अब आप मेनू से योर एक्टिविटी चनने के बाद दूसरे ऑप्शन फोटो और वीडियो को चयन करना होगा।
-इसके बाद पोस्ट पर टैप करने के बाद अपनी सभी पोस्ट देखें।
-अब सॉर्ट और फिल्टर विकल्प का उपयोग कर दाहिने कोने पर सलेक्ट विकल्प पर टैप कर दें।
-इसके बाद अब उन पोस्ट का चयन कर लें, जिन्हें आप हटाना चाहते हैं।
-इससे आपकी पोस्ट हट जाएंगी।
PC:91mobiles
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें