Good news: सोना-चांदी की कीमतों में आएगी भारी गिरावट, ये है कारण
इंटरनेट डेस्क। देश में देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। शादी के लिए लोगों को सोने-चांदी की खरीद की जाती है। त्योहारी सीजन में इन दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है।
लोगों के लिए खुशखबरी ये है कि शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। वहीं चांदी की कीमतों में भी नरमी आई है। सर्राफा बाजार में इस माह सोना और चांदी की कीमत 4-4 प्रतिशत तक गई है। दोनों की कीमतों में अक्टूबर में 6-6 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। अच्छी खबर है कि आगामी समय में सोने की कीमत में गिरावट आ सकती है।
खबरों के अनुसार, लगातार मजबूत होता डॉलर और कमजोर ग्लोबल इकोनॉमी के कारण चांदी की कीमतें एक महीने के निचले स्तर पर आई है। वहीं सोने की कीमतें भी लगभग 2 महीने के निचले स्तर देखने को मिली है। घरेलू वायदा बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत 12 नवंबर को 74912 रुपए प्रति ग्राम थी। चांदी का दिसंबर वायदा भी 89251 रुपए प्रति किग्रा है।
PC:cnbc