IPL 2025: लंबे-लंबे छक्के लगाने वाला 13 साल का ये क्रिकेटर बना करोड़पति, बना ये रिकॉर्ड, इस टीम ने खेला दांव
इंटरनेट डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण ने लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी-अपनी टीमें चुन ली है। दो दिन हुई खिलाडिय़ों की नीलामी में ऋषभ पंत सहित कई क्रिकेटरों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। वहीं इस नीलामी में एक 13 साल का क्रिकेटर भी सुर्खियों में रहा है।
इस क्रिकेटर क नाम वैभव सूर्यवंशी है, जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में करोड़पति बन गए हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी के इतिहास के बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं। वैभव सूर्यवंशी के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स ने जमकर बोली लगाई।
आईपीएल के पहले संस्करण की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपए खर्च करते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। वैभव सूर्यवंशी अब आईपीएल 18 में राजस्थान की ओर से रंग जमाते हुए नजर आएंगे। ये युवा क्रिकेटर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। बिहार का ये स्टार क्रिकेटर आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गया है।
PC:hindi.news24online
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें