लॉरेंस के छोटे भाई Anmol Bishnoi को लेकर पुलिस को मिली है ये जानकारी, उठाया गया है बड़ा कदम

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकियां मिली चुकी हैं। केन्द्र सरकार भी अब इस गैंग की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में जुटी हुई है। इस बीच अमेरिकी की ओर से इस संबंध में एक बड़ी बात सामने आई है। इस देश के अधिकारियों ने अब लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की उनके देश में मौजूदगी के बारे में भारत को जानकारी दी गई है।

अधिकारियों ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को सचेत किया है। इसके बाद, मुंबई पुलिस की ओर से अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। इस संबंध में क्राइम ब्रांच की ओर से गत माह एक विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था। खबरों के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर को मुंबई पुलिस की ओर से कोर्ट को बताया कि वे सलमान खान के घर गोलीबारी मामले के संबंध में अनमोल के प्रत्यर्पण की पहल करना चाहते हैं।

एनआईए ने घोषित किया है अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम
लॉरेंस बिश्नोई के जेल में बंद होने के कारण बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी सहित प्रमुख ऑपरेशन करने का अनमोल पर ही आरोप लगा है। वहीं पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसका ही हाथ बताया जा रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया गया है। उसके खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं।

PC:businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें