IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मैच में भारत का दबदबा
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दबदबा बना लिया है। पहली पारी में केवल 150 रन पर ढेर होने के बाद टीम इंडिया ने कंगारू टीम की पहली पारी केवल 104 रन पर ढेर कर दी है।
इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 85 रन बना लिए हैं। इससे भारतीय टीम की बढ़त 131 रन की हो गई है। मैच में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भी अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई। उन्होंने एक पारी के पांच विकेट लेने का कारनामा 11वीं बार किया। उन्होंने सेना देशों के खिलाफ सातवीं बार ये उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में उन्होंने कपिल देव की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन पर गंवा दिए थे नौ विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से आखिरी जोड़ी मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने भारत को आखिरी विकेट के लिए काफी इंतजार कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया नेअपने नौ विकेट 79 रन पर गंवा दिए थे। स्टार्क ( 113 गेंद में 26 रन ) और हेजलवुड (31 गेंद में नाबाद सात रन ) ने 25 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को सौ रन के पार पहुंचाया। इससे भारतीय टीम को 46 रन की ही बढ़त मिली।
बुमराह ने 30 रन देकर झटके पांच विकेट
बुमराह ने 18 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिए। हर्षित ने 15. 2 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट झटके। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल अर्धशतक के करीब है।
espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें