Samachar Jagat के पत्रकारों को विश्वास न्यूज ने दी फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में समाचार जगत के न्यूज रूम में हाल ही में जागरण न्यू मीडिया की फैक्ट चेकिंग टीम विश्वास न्यूज की ओर से अपने प्रतिष्ठित मीडिया साक्षरता कार्यक्रम ;सच के साथी के तहत पत्रकारों को फैक्ट चेकिंग की ट्रेनिंग दी।
इस कार्यक्रम में समाचार जगत के पत्रकारों ने इस बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम में जागरण न्यू मीडिया के एसोसिएट एडिटर आशीष महर्षि और डिप्टी एडिटर देविका मेहता ने समाचार जगत के पत्रकारों को मीडिया साक्षरता, फैक्ट चेकिंग क्यों जरूरी है, वित्तीय धोखाघड़ी से कैसे बचें, जैसे विषय के बारे में विस्तार से बताया। इस मीडिया साक्षरता कार्यक्रम में समाचार जगत के तरुण रावल और डिजिटल हेड नवीन जैन सहित कई पत्रकार शामिल हुए।
इस दौरान आशीष महर्षि ने पत्रकारों को जानकारी दी कि विश्वास न्यूज के मीडिया साक्षरता कार्यक्रम का समाज के हर वर्ग के बीच जा कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फर्जी पोस्ट से बचाना है। आज के समय लोगों को स्मार्टफोन पर फर्जी पोस्ट या धोखाधड़ी वाले लिंक के जरिए आसानी से निशाना बनाया जा सकता है।
देविका मेहता ने श्योर कॉन्सेप्ट के बारे में बताया विस्तार से
डिप्टी एडिटर देविका मेहता ने कार्यक्रम में श्योर कॉन्सेप्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान कहा कि किसी भी प्रकार के झूठ, अफवाह, फर्जी सूचनाओं से बचाने में श्योर की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोई भी सूचना आपके पास आए, तो सबसे पहले श्योर से इनश्योर हो जाएं। देविका मेहता ने समाचार जगत के पत्रकारों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के नुकसान और फायदों के बारे में भी विस्तार से बताया।