IND vs AUS: एमसीजी पर अनिल कुंबले को ये रिकॉर्ड तोड़ेंगे Jasprit Bumrah!
खेल डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर से एमसीजी पर खेल जाएगा। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से ये मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। जसप्रीत बुमराह और भारत के पूर्व महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले एमसीजी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। दोनों इस मैदान पर अभी तक एक समान 15-15 विकेट हासिल कर चुके हैं।
चौथे टेस्ट में बुमराह अगर मैच में एक विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो वह एमसीजी में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। भारत की ओर से इस मैदान पर कपिल देव और रविचन्द्रन अश्विन ने 14-14 विकेट झटके हैं। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव इस मैदान पर 13 विकेट हासिल कर चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें