Rishabh Pant ने खेली तूफानी पारी, टूट गया यशस्वी जायसवाल का ये रिकॉर्ड
खेल डेस्क। शुभमन गिल (नाबाद 89) और ऋषभ पंत (60) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बढ़त लेने की तैयारी कर ली है।
मैच के दूसरे दिन भारत ने समाचार लिखे जाने तक कीवी टीम के 235 रन के जवाब में सात विकेट गंवाकर 225 रन बना लिए हैं। ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी पारी के दम पर रिकॉर्ड बनाया। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आज केवल 36 गेंद में अर्धशतक लगाया। उन्होंने केवल 7 चौके और दो छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
इसके साथ ही उन्होंने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जिन्होंने सीरीज के दूसरे टेस्ट में पुणे में 41 गेंद में अर्धशतक लगाया था। पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की क्लास लेते हुए कुल 8 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 60 रन बनाए। उन्होंने शुभमन गिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें