Birthday Special: गोविंदा को ऐसे मिली बॉलीवुड में विशेष पहचान, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
इंटरेनट डेस्क। बॉलीवुड में अपनी डांसिग स्टाइल और कॉमेडी अभिनय से दर्शकों के दिलों मे खास पहचान बनाने वाले गोविंदा का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। वह फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके पिता अरूण आहूजा और मां निर्मला देवी ने चालीस के दशक में अभिनेता-अभिनेत्री के तौर पर फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया था।
इस अभिनेता ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 1986 में प्रदर्शित फिल्म इल्जाम से की। उन्होंने पहली ही फिल्म में अपने अभिनय की छाप छोड़ दी थी। इस फिल्म में वह अभिनेत्री नीलम के साथ नजर आए थे। बॉलीवुड में गोविंदा और नीलम की जोड़ी को खूब पसंद किया गया।
दोनों ने इसके बाद लव 86, खुदगर्ज, हत्या, सिंदूर, फर्ज की जंग, ताकतवर और दो कैदी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्होंने डेविड धवन की फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी बादशाहत साबित की। वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म ;आंखे उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक है। आज गोविंद की गिनती बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में होती है।
PC:businesstoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें