IPL Mega Auction: इन पांच स्टार क्रिकेटरों पर नहीं लगी बोली, किसी को भी नहीं थी ऐसी उम्मीद
PC:jagran
खेल डेस्क। की आगामी संस्करण के लिए हुई खिलाडिय़ों की नीलामी में कई क्रिकेटरों पर जमकर पैसों की बारिश हुई है। वहीं देश के कई ऐसे भी स्टार क्रिकेटर रहे हैं, जिन्हेंं खरीददार नहीं मिला है। आज हम आपको पांच स्टार क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें नीलामी में किसी टीम नें नहीं खरीदा है।
इस बात की उम्मीद किसी को भी नहीं होगी। आईपीएल के 18वें सीजन से पहले सउदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में दस टीमों ने 182 प्लेयर खरीदे। इनमें 62 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ में खरीदा। वहीं श्रेयस अय्यर पर भी पैसों की जमकर बारिश हुई। पृथ्वी शॉ सहित पांच क्रिकेटरों का निराशा का सामना करना पड़ा है।
PC:espncricinfo
पृथ्वी शॉ: गत सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे पृथ्वी शॉ को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। बेस प्राइस के 75 लाख रुपए होने के वाबजूद उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। वह आईपीएल कॅरियर के 79 मैचों 1892 रन बनाए हैं।
मयंक अग्रवाल: भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा था, लेकिन उन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वह आईपीएल के 127 मैच में 2661 रन बना चुके हैं।
सरफराज खान: भारतीय टेस्ट टीम के क्रिकटर सरफराज खान को 18वें सीजन के लिए किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। वह आईपीएल में 40 मैचों में 441 रन बनाए हैं।
उमेश यादव: भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव पर भी मेगा ऑक्शन अनसोल्ड ही रहें। वह 148 मैचों में 144 विकेट हासिल कर चुके हैं।
PC:espncricinfo
शार्दुल ठाकुर: भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर भी किसी भी टीम ने बोल नहीं लगाई। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। उन्होंने आईपीएल के 95 मैच में 307 रन बनाने के साथ ही 94 विकेट लिए हैं।