Vastu Tips कभी किसी से मुफ्त में न लें ये चीजें घर में आती है कंगाल और दरिद्रता
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: वास्तुशास्त्र हम सभी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है इसमें व्यक्ति के जीवन से जुड़ी हर एक चीज़ को लेकर नियम और उसके रख रखाव के बारे में बताया गया है जिसका पालन करना लाभकारी होता है लेकिन अनदेखी समस्याओं को पैदा करती है
वास्तु अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें कभी किसी से मुफ्त में नहीं लेना चाहिए वरना घर में कंगाली और दरिद्रता का वास होने लगता है और आर्थिक परेशानियां भी बढ़ जाती है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
कभी किसी से मुफ्त में न लें ये चीजें—
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी किसी से नमक उधार या फिर मुफ्त में नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से कंगाली का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा किसी भी मित्र साथी या रिश्तेदार से रूमाल उपहार स्वरूप नहीं लेना चाहिए। इससे आपसी रिश्ते खराब हो सकते हैं और घर में दरिद्रता आती है।
किसी को भी उपहार में पर्स नहीं देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है इससे आर्थिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु की मानें तो कभी किसी से मुफ्त में माचिस भी नहीं लेना चाहिए। इससे घर में तनाव और अशांति बढ़ती है साथ ही राहु ग्रह भी खराब हो सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी किसी से उपहार या फिर उधार पेंन नहीं लेना चाहिए ऐसा करने से कष्टों का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा घड़ी भी उधार या उपहार में लेने से बचना चाहिए। ऐसा करने से बुरा वक्त जल्दी आता है और कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।