Kia और Hyundai के बाद अब Skoda ने भी दिया झटका, 1 जनवरी 2025 से जानिए कितनी बढ़ जाएगी कंपनी की सभी कार्स की कीमत ?
ऑटो न्यूज़ डेस्क - भारतीय बाजार में चेक गणराज्य की वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) कार और एसयूवी सेगमेंट में कई गाड़ियां बेचती है। कंपनी ने जानकारी दी है कि वह जल्द ही अपनी कारों की कीमतों में भी इजाफा करने जा रही है। नए साल (Skoda cars Price 2025) से कंपनी की कारों को खरीदना कितना महंगा हो सकता है। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं।
बढ़ेंगी कीमतें
स्कोडा भारत में मिड-साइज सेडान कारों से लेकर फुल-साइज एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्ध कराती है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतों (Car price increase 2025) में भी इजाफा करेगी। स्कोडा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी कारों की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन सभी कारों और एसयूवी पर एक समान बढ़ोतरी नहीं होगी, बल्कि सभी कारों और एसयूवी के सभी वेरिएंट पर अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, इनपुट कॉस्ट में लगातार हो रही बढ़ोतरी और ऑपरेशनल कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते 1 जनवरी 2025 से कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की जाएगी।
स्कोडा काइलैक की कीमतों में नहीं होगी बढ़ोतरी
स्कोडा ने कहा है कि फिलहाल स्कोडा काइलैक उन कारों और एसयूवी में शामिल नहीं है, जिनकी कीमतों में 1 जनवरी 2025 से बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी इस गाड़ी की 33333 यूनिट्स की बुकिंग के बाद ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला करेगी।
कैसा है पोर्टफोलियो
स्कोडा ने स्कोडा काइलैक एसयूवी को भारतीय बाजार में 6 नवंबर 2024 को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी मिड साइज सेडान कार के तौर पर स्कोडा स्लाविया, कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर स्कोडा कुशाक और फुल साइज एसयूवी के तौर पर स्कोडा कोडियाक को बाजार में पेश करती है। स्कोडा सुपर्ब को लग्जरी एसयूवी के तौर पर लाया गया है। उम्मीद है कि कंपनी साल 2025 में कुछ बेहतरीन कारें लॉन्च करेगी और कुछ मौजूदा एसयूवी को भी अपडेट किया जा सकता है।
कई कंपनियों ने की है कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा
मर्सिडीज बेंज, ऑडी, बीएमडब्ल्यू, हुंडई, किआ समेत कई वाहन निर्माता पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि वे भी 1 जनवरी 2025 से अपने पोर्टफोलियो की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं।