अंबेडकर विवाद पर रविशंकर का बड़ा बयान, बोले- हम करेंगे कांग्रेस को बेनकाब
संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी तक खत्म नहीं हो रहा है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष सत्ता पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहा है. वहीं, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई
रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में अंबेडकर जी को लेकर ड्रामा कर रही है. कांग्रेस ने ही अम्बेडकर को 2 बार पद से हटाया। उन्हें कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस ने उन्हें भारत रत्न नहीं दिया और उनके लिए एक भी स्मारक नहीं बनने दिया। वही कांग्रेस आज उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है. यह कांग्रेस के पाखंड को दर्शाता है।'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अंबेडकर जी इस्तीफा देने के बाद सदन में बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें बोलने ही नहीं दिया गया. आख़िरकार उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि हिंदू कोड बिल को गंभीरता से नहीं लिया गया. मुझे किसी भी संसदीय समिति में शामिल नहीं किया गया. शेड्यूल कास्ट को कोई सुरक्षा उपाय नहीं मिलता है। सर्फ मुसलमानों की सुरक्षा पर नेहरू जी चुप्पी तोड़ते थे।
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर के नाम का जिक्र किया था. अमित शाह ने कहा था कि जो लोग हमेशा अंबेडकर, अंबेडकर कहते हैं, उन्होंने भगवान का इतना नाम लिया होता तो उन्हें 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. विपक्ष ने इसे बाबा साहब का अपमान बताते हुए सत्ता पक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विपक्ष ने सदन से लेकर संसद परिसर तक हंगामा किया. वहीं संसद सत्र खत्म होने के बाद भी अंबेडकर विवाद लगातार सुर्खियां बटोर रहा है.