शरीर में छुपाकर ला रहा था 50 लाख का सोना, दिल्ली एयरपोर्ट पर कैसे पकड़ा गया गोल्ड स्मगलर?

Hero Image

दिल्ली एयरपोर्ट से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. एआईयू टीम ने सोने की तस्करी के आरोप में एक यात्री को पकड़ा है. यात्री लगातार इन आरोपों से इनकार कर रहा था. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. बोतल के अंदर 35 लाख का सोना बरामद हुआ है.


फ्लाइट सऊदी अरब से आई थी

दरअसल, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट उतरी. फ्लाइट XY-329 सऊदी अरब की राजधानी रियाद से नई दिल्ली आई थी. उसी फ्लाइट में 32 साल का एक यात्री सवार था. लैंडिंग के बाद ग्रीन चैनल से गुजरते समय फ्लाइट को रोक लिया गया।

सोना चाँदी की परतों में छिपा होता है

दरअसल आरोपी के बैग में रखी बोतल हद से ज्यादा भारी थी. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ. सामान की एक्स-रे जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध तस्वीरें मिलीं। इस तरह जब बोतल टूटी तो सभी हैरान रह गए. इस बोतल पर चांदी की परत चढ़ी हुई थी और इसके अंदर सोना था।

24 कैरेट सोना निकला

वीडियो में देखा जा सकता है कि बोतल में चांदी चढ़ा हुआ सोने का टुकड़ा छिपा हुआ था. वजन करने पर पता चला कि उसका वजन 467 ग्राम था. यानी ये सोना 24 कैरेट का था, जिसकी कीमत 34.67 लाख आंकी गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह आरोपी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, जो सऊदी अरब से अवैध तरीके से सोना लेकर भारत आया था.