Cab Booking के चक्कर में शख्स ने गंवाए 4.1 लाख रुपये, कैब बुक करते समय भूलकर भी ना करे ये गलती वरना साफ हो जाएगा खाता
बिज़नेस न्यूज़ डेस्क - आज के समय में अगर हमें कहीं जाना हो और घर पर कोई गाड़ी न हो तो हम तुरंत अपने फोन से कैब बुक करना शुरू कर देते हैं। हम मानते हैं कि ऑनलाइन बुकिंग ऑटो-रिक्शा या सड़क किनारे खड़े कैब से बेहतर है। कई बार सस्ती कैब या डिस्काउंट के चक्कर में हम गूगल पर सर्च करने लगते हैं। पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया लेकिन कैब बुक करना उस शख्स को महंगा पड़ गया। जी हां, पश्चिम बंगाल के एक शख्स के साथ कैब बुकिंग के दौरान ऑनलाइन ठगी हो गई।
4.1 लाख रुपये गंवाए
पीड़ित ने कर्नाटक के उडुपी में कैब बुक करने की कोशिश की। इस दौरान शख्स ऑनलाइन ठगी के जाल में फंस गया और कुछ ही देर में उसके 4.1 लाख रुपये डूब गए। बताया जा रहा है कि ठगी की वजह शख्स द्वारा गूगल पर सर्च की गई कार रेंटल वेबसाइट में कार्ड डिटेल डालना है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए ताकि कैब बुक करते वक्त आपके साथ ऐसा कुछ न हो।
न करें ये गलती
कैब बुकिंग के दौरान आपके साथ भी ठगी हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि आप कुछ बातों का खास ख्याल रखें। वहीं, अगर आपके साथ ठगी हो जाए तो तुरंत साइबर पुलिस में शिकायत करें।
गूगल सर्च में कार रेंटल वेबसाइट न खोजें।
केवल https से शुरू होने वाली वेबसाइट पर ही जाएं।
किसी भी लिंक पर क्लिक करके कोई वेबसाइट या ऐप न खोलें।
किसी भी वेबसाइट पर अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल सेव न करें।
किसी के साथ ओटीपी शेयर न करें।
आपको बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में कैब बुक करने वाले एक व्यक्ति के साथ उस समय ठगी हो गई, जब उसने गूगल सर्च में मिली शक्ति कार रेंटल्स नाम की वेबसाइट पर क्लिक किया। इसके बाद कैब सर्विस के लिए पूछे जाने पर वेबसाइट पर 150 रुपये का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस फॉलो किया गया। पीड़ित ने बताया कि उसने कई बार पेमेंट प्रोसेस पूरा करने की कोशिश की लेकिन उसे ओटीपी नहीं मिल रहा था। हालांकि, कुछ देर बाद पीड़ित को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से मैसेज आया कि उसके खाते से 3.3 लाख रुपये कट गए हैं। साथ ही केनरा बैंक से भी मैसेज आया कि 80,056 रुपये कट गए हैं। व्यक्ति ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।