IPL 2025 के Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस शहर में खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Hero Image

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन कब और कहां होना है, इसका ऐलान हो गया। बता दें कि खिलाड़ियों की नीलामी आगामी सीजन के लिए इसी महीने होने वाली है।मेगा ऑक्शन की तारीखों का आधिकारिक ऐलान आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने कर दिया है, जिसमें इस बार प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी।


 

31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नाम ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे।इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।आईपीएल का आगामी मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है, जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी हिस्सा होंगे।

बता दें कि नीलामी से पहले इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलाकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनके नामों का ऐलान 31 अक्टूबर को किया गया था। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन जिन 2 दिनों में किया जा रहा है उस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ में टेस्ट मुकाबला खेल रही होगी, जिसके तीसरे और चौथे दिन का खेल जब खेला जा रहा होगा ।


 

उस समय ही ऑक्शन का आयोजन होगा। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल का मेगा ऑक्शन हर तीन साल में आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलते हैं।इस बार भी मेगा ऑक्शन का आयोजन होने के बाद साल 2027 में खेले जाने वाले आईपीएल सीजन के बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा।