IND vs AUS टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, इस दिग्गज की चोट ने बढ़ाई टेंशन
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एक घातक गेंदबाज की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन पिछले एक साल से बढ़ाई हुई है।पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह घातक गेंदबाज फिट होकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा। लेकिन अब तक वह फिट नहीं हो पाया है। यही नहीं इस गेंदबाज की चोट को लेकर बुरी ख़बर ही सामने आई है। जिस गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं, वो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं।
रिपोर्ट के अनुसार शमी की ताजा इंजरी ने उनकी टेंशन बढ़ा दी है। अब तेज गेंदबाज साइड स्ट्रेन इंजरी से पीड़ित हो गए हैं। ऐसे में अब मोहम्मद शमी को अब पूरी तरीके से फिट होने में काफी वक्त लगने वाला है। इसलिए यह माना जा रहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से वो पूरी तरह से बाहर ही हो चुके हैं।
शमी की टीम इंडिया में ही वापसी नहीं हुई, बल्कि बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी के लिए शमी को आगामी 2 मैच के लिए जगह नहीं दी है।गौरतलब हो कि मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए विश्व कप 2023 में खेले थे।
लेकिन इसके बाद से वह क्रिकेट एक्शन से दूर ही चल रहे हैं। उन्होंने भारत में हुए वनडे विश्व कप में घातक गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। वनडे विश्व कप में चोटिल हुए शमी ने साल 2024 में लंदन में सर्जरी कराई थी, जिसके बाद वह लगातार नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं। मोहम्मद शमी वापसी की कोशिश तो कर रहे हैं, लेकिन चोट की वजह से उनको असफलता मिल रही है।