Hero Image

iPhone में पहली बार देखने को मिले ये गजब फीचर्स


iPhone में पहली बार देखने को मिले ये गजब फीचर्स


होम स्क्रीन
आप होम स्क्रीन पर ऐप आईकन, फॉन्ट और आइकन की ग्रिड तक को अपने हिसाब से बदल सकते हैं। इसके अलावा आपको डार्क मोड और अन्य मोड में भी फोन को इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

ऐप लॉक
एप्पल में पहली बार ऐप लॉक की सुविधा दी गई है। यानी अब आप अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से जरूरी और संवेदनशील को लॉक कर सकते हैं।

टैप टू कैश
नए ओएस में किसी दूसरे iPhone को बस टच करके और टैप करके आर पैसे भेजे सकते हैं। हालांकि, टैप टू कैश का उपयोग करने के लिए दोनों iPhone में iOS 18 होना चाहिए।

वॉयस मेमो
यह फीचर पहली बार भारत में पेश किया गया है। इसके अलावा आईफोन यूजर्स को वॉयस मेमो को ट्रांसक्राइब करने की सुविधा भी मिलेगी।

नोट्स
iPhone के नए नोट्स को आप अब डायरी या बही खाते की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कैलकुलेटर वाले कई हिसाब-किताब भी कर देता है।

एल्बम री-ऑर्गनाइज
नए OS में फोटो का अनुभव पूरी तरह से बदल गया है। अब आपको यहां एल्बम का ऑप्शन दिखाई देता है। आप अपनी इच्छानुसार इन फोल्डर्स को आगे-पीछे कर सकते हैं। आप लोकेशन के हिसाब से फोटो भी सर्च कर सकते हैं।

टॉर्च
नए अपडेट में टॉर्च तक में बदलाव किया गया है। आप टॉर्च की पावर और एंगल भी बदल सकते हैं।

iOS 18
भारत में iOS 18 रोल आउट हो गया है, यदि आपके पास iPhone 11 या इसके बाद का आईफोन मॉडल है तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं।

लाइक और शेयर
ऐसे अन्य टेक अपडेट्स के लिए बने रहें और स्टोरी को लाइक और शेयर जरूर करें

READ ON APP