GST Council Meeting में कौन से मुद्दे हुए होल्ड और किन चीजों में आम जनता को मिली राहत ? यहां जानिए पूरी डिटेल
बिज़नेस न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के जैसलमेर में हो रही जीएसटी काउंसिल की बैठक में कुछ मुद्दों पर फैसला फिलहाल टाल दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीमा प्रीमियम पर राहत, दर युक्तिकरण रिपोर्ट पर चर्चा और फूड डिलीवरी ऐप पर चर्चा को फिलहाल टाल दिया गया है। फिलहाल काउंसिल की बैठक चल रही है और एटीएफ के साथ-साथ एसयूवी पर सेस को लेकर नतीजों का इंतजार है। वित्त मंत्री शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों का ऐलान करेंगी।
कौन सा फैसला टाला गया
बीमा पर चर्चा टालने की वजह सर्वसम्मति का न बन पाना है। मंत्रिसमूह ने काउंसिल को जानकारी दी है कि इस मुद्दे पर जीओएम में सर्वसम्मति नहीं बन पाई है। इसलिए काउंसिल ने इस मुद्दे पर चर्चा टाल दी है। प्रस्ताव के मुताबिक स्वास्थ्य और जीवन बीमा के प्रीमियम में छूट दी जानी थी। अब इस मुद्दे पर जनवरी में होने वाली अगली बैठक में चर्चा होगी। इस मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि समूह, व्यक्तिगत और वरिष्ठ नागरिकों की पॉलिसी पर कराधान को लेकर बीमा के मुद्दे पर एक और बैठक में चर्चा करने की जरूरत है।
कुछ सदस्यों ने आगे चर्चा की मांग की है और जनवरी में मंत्रियों का समूह इस पर चर्चा करेगा। इसके साथ ही फूड डिलीवरी ऐप को लेकर होने वाली चर्चा को भी टाल दिया गया है. वहीं, मंत्री समूह ने दरों को तर्कसंगत बनाने पर रिपोर्ट नहीं सौंपी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की कि आज की बैठक में दरों को तर्कसंगत बनाने पर चर्चा नहीं हो सकी और अगली बैठक में इस पर चर्चा हो सकती है।
कहां से मिली राहत?
सीएनबीसी आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रिटेल इंडस्ट्री और कंपनियों को राहत मिली है। सूत्रों के मुताबिक, वाउचर और गिफ्ट कार्ड पर जीएसटी नहीं लगेगा। इस पर जीएसटी को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया जाएगा। हालांकि, वाउचर और गिफ्ट कार्ड जारी करने वाली एजेंसियों/बैंकों को सर्विस चार्ज पर 18 फीसदी जीएसटी देना होगा।