नया घर बनवाने के लिए इन महीनों को माना गया है अशुभ, भूलकर भी न करें कंस्ट्रक्शन की शुरुआत, पैसों की किल्लत और बीमारियों से हमेशा रहेंगे परेशान!

Hero Image

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में शुभ अशुभ मुहूर्त को खास महत्व दिया जाता है मान्यता है कि अगर किसी सही कार्य को शुभ मुहूर्त में आरंभ किया जाए तो लाभ मिलता है साथ ही कोई बाधा नहीं आती है। लेकिन अशुभ समय में नए कार्य की शुरुआत करने से कई बुरे प्रभाव झेलने पड़ते हैं

वास्तुशास्त्र में भी इसे विशेष महत्व दिया जाता है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा कुछ महीनों के बारे में बता रहे हैं जिनमें भूलकर भी नए घर के कार्य का शुभारंभ कभी नहीं करना चाहिए यानी इन महीनों में घर बनवाने की गलती न करें वरना आपको आर्थिक के साथ साथ शारीरिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है तो आइए जानते हैं घर बनवाने के लिए कौन से महीने अशुभ होते हैं। 

इन महीनों को माना गया है अशुभ—
वास्तु और ज्योतिष अनुसार पौष माह के दौरान भूलकर भी मकान का निर्माण नहीं करवाना चाहिए। मान्यता है कि इस महीने निर्माण करवाने से घर में अशांति बनी रहती है साथ ही चोरी होने का भय भी रहता है। इसके अलावा लोग आए दिन बीमार पड़ते हैं। जिन लोगों के मकान का निर्माण चैत्र में होता है वहां कभी भी सुख शांति नहीं आती है ऐसे घर में रहने वाले लोग हमेशा ही आर्थिक संकट व रोग बीमारियों से जूझते रहते हैं।

ज्येष्ठ माह में भी नए मकान को बनवाना अच्छा नहीं माना जाता है ऐसा करने से मान सम्मान में कमी आती है साथ ही भाग्य का साथ नहीं मिलता है। इसके अलावा भाद्रपद मास और आश्विन माह में भी नए घर के निर्माण का कार्य आरंभ करना अशुभ माना जाता है मान्यता है कि इन महीनों में अगर घर का निर्माण कार्य शुरु किया जाता है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती हैं।