पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 24 लोगों की मौत,CCTV वीडियो में देखें विस्फोटा खौफनाक मंजर

Hero Image

विश्व न्यूज डेस्क !! पाकिस्तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा शहर में रेलवे स्टेशन पर आज जोरदार धमाका हुआ, जिसका सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग सामान पैक करने लगते हैं तभी अचानक जोरदार धमाका होता है। इसके बाद स्टेशन पर चीख-पुकार मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. इस धमाके में अब तक 24 लोगों के मारे जाने की खबर है, 22 लोगों के शव मिलने की पुष्टि हो चुकी है. धमाके में 30 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं. इस विस्फोट को आतंकवादी हमला बताया गया है और बलूच लिबरेशन आर्मी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।



पेशावर जाने वाली एक ट्रेन प्लेटफार्म पर आ रही थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशंस) मुहम्मद बलूच ने आतंकी हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांतों में आतंकवादी हमलों में काफी वृद्धि हुई है. देश के इस हिस्से में अलगाववादी विद्रोह भी बढ़ रहा है। आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला बेहद भीषण था. हमला उस वक्त हुआ जब पेशावर जाने वाली जफर एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर आने वाली थी और लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. क्वेटा के सिविल अस्पताल में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं. वहीं, विस्फोट से रेलवे स्टेशन को भी काफी नुकसान हुआ है.

राष्ट्रपति रज़ा गिलानी ने दिए जांच के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने क्वेटा प्रशासन से बात की. उन्होंने हमले की निंदा की और जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और हमले की जांच के आदेश दिये. उन्होंने कसम खाई कि वह अपने प्रांत में अलगाववाद और आतंकवाद को खत्म करके रहेंगे. साथ ही राष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं. आतंकवादी निर्दोष लोगों की हत्या करके स्वयं को महान समझते हैं। पाकिस्तान से आतंकियों का सफाया किया जाएगा.