Hero Image

हाथ की इस रेखा को न समझें साधारण, बनाती है आपको मालामाल; समाज में दिलाती है मान-सम्मान

नई दिल्ली: हिन्दू धर्म में जितना महत्व ज्योतिष शास्त्र का है उतना ही हस्तरेखा शास्त्र का भी महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि जब व्यक्ति जन्म लेता है तो उसके पहले ही उसकी हथेली में कुछ रेखाएं बन चुकी होती हैं जो उसके भविष्य के बारे में बताता हैं. हथेली की रेखाओं में से सूर्य की रेखा आपकी जिंदगी में राजयोग को दर्शाती है. ऐसे लोगों को खूब सफलता मिलती है, धन की कमी जिंदगी में कभी नहीं होती और समाज में मान-सम्मान भी खूब मिलता है.

आपके हाथ की अनामिका उंगली, जिसे रिंग फिंगर कहा जाता है उसके ठीक नीचे सूर्य रेखा होती है. यह भाग सूर्य पर्वत कहलाता है लेकिन यह रेखा सीधी हो तो यह सूर्य रेखा कहलाती है. यदि आपकी हथेली में यह रेखा बीच में टूटी-फूटी ना हो और ऊपर की तरफ बढ़ती नजर आती है तो यह संकेत देती है आप भी किस्मत वाले हैं.

हस्त शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली पर सूर्य रेखा होती है वे किस्मत के धनी कहलाते हैं. वहीं यदि सूर्य रेखा पर स्वास्तिक का निशान है तो इसे और भी शुभ माना जाता है क्योंकि, यह निशान संकेत देता है कि व्यक्ति के जीवन में हर तरह का सुख और ऐशो-आराम रहने वाला है. वहीं ऐसे व्यक्ति को अपनी लाइफ में सम्मान भी भरपूर मिलता है.

ऐसा कहा जाता है कि, यदि आपकी हथेली में सूर्य रेखा है तो आप कम मेहनत के बावजूद बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं. इसका सीधा मतलब यह है कि ऐसे व्यक्ति के जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती.

हस्त शास्त्र के अनुसार यदि आपकी हथेली में सूर्य रेखा या सूर्य पर्वत उभरी हुई है तो यह आपको इस बात का संकेत देती है कि आपको जीवन में तरक्की मिलेगी. यही नहीं यदि रेखा कहीं से टूटी नहीं है तो आपको समाज में खूब सम्मान मिलने वाला है.

READ ON APP