यूपी में दिल दहला देने वाला हादसा; पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 3 दोस्तों की दर्दनाक मौत
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक रूह कंपा देने वाला हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे का बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।
मांगलिक कार्यक्रम में जाने के लिए निकले थे सभी
बाइक टकराने के बाद उछलकर दूर जा गिरे युवक
पेड़ से बाइक टकराने के बाद बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा देख आसपास मौजूद लोग भागकर पहुंचे। लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार वाले रोते बिलखते पहुंचे। आनन फानन सभी को इकौना सीएचसी ले जाया गया। यहां जाच के बाद डॉक्टरों ने वैदिक ,सरोज और दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, घायल महेश चौहान की हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
The post appeared first on .