बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल प्रतियोगिता में लखनऊ के लक्ष्मण अवॉर्डी अबू हुबैदा स्वर्ण पदक जीता
10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2024 मनामा, बहरीन में आयोजित बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल लेवल 1 प्रतियोगिता में लखनऊ के लक्ष्मण अवॉर्डी अबू हुबैदा पुरुष युगल में प्रेम कुमार आले के साथ स्वर्ण पदक जीते ।
अबू बताते है कि इस प्रतियोगिता ने वर्ल्ड के टॉप 12 को ही जगह मिलती है जिसमें क्वालीफाई करना ही बहुत बड़ी चुनौती होती है और यह पर स्वर्ण पदक जीतना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है । अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में स्वीजरलैंड के लुका ओल्गैति व इटली के यूरी फेरीगनो को 21-17, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।
अबू हुबैदा जून में हो रहे एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
The post appeared first on .
Next Story