आखिरी टेस्ट में बड़े अंतर से जीता न्यूजीलैंड, सीरीज पर इंग्लैंड ने किया 2-1 से कब्जा

Hero Image

लंदन : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया है। सीरीज का आखिरी मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड ने 423 रनों के बड़े अंतर से जीता है। हालांकि, सीरीज पर कब्जा इंग्लैंड ने किया है, क्योंकि पहले दो मैच इंग्लैंड ने ही जीते थे। इस तरह ये सीरीज 2-1 से इंग्लैंड के नाम रही। ये मैच टिम साउदी का आखिरी टेस्ट मैच था। इस मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट निकाले। न्यूजीलैंड ने दूसरी बार 423 रन से टेस्ट मैच जीता है। रनों के हिसाब से संयुक्त रूप से ये सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के लिए है। हैरी ब्रूक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे, जबकि मिचेल सैंटनर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल किया।

इस मैच की बात करें तो इंग्लैंडस की टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। ऐसे में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 347 रन बनाए थे, जिसमें मिचेल सैंटनर के 76, टॉम लैथम के 63 और केन विलियमसन की 44 रन की पारी शामिल थी। इंग्लैंड के लिए 4 विकेट मैथ्यू पॉट्स को मिले। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी आई और टीम 143 रन पर ढेर हो गई। मैट हेनरी ने 4 विकेट निकाले थे और 3-3 विकेट विल ओराउर्की और मिचेल सैंटनर को मिले। कोई भी इंग्लिश प्लेयर इस पारी में 40 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। न्यूजीलैंड ने 204 रनों की बढ़त के बावजूद इंग्लैंड को फॉलोऑन भी नहीं दिया।

न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी। केन विलियमसन ने दमदार शतक जड़ा। वे 156 रन बनाकर आउट हुए। 60-60 रन विल यंग और डेरिल मिचेल ने बनाए। 49 रन सैंटनर ने बनाए और 44-44 रन की पारी रचिन रविंद्र और टॉम ब्लंडेल ने खेली। न्यूजीलैंड ने इस पारी में कुल 453 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के सामने 658 रनों का विशाल लक्ष्य था। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 234 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह कीवी टीम को 423 रनों के अंतर से जीत मिली। इंग्लैंड के लिए इस पारी में 76 रन जैकब बेथेल ने बनाए और 54 रन जो रूट बनाने में सफल हुए। न्यूजीलैंड के लिए 4 विकेट मिचेल सैंटनर को मिले।

The post appeared first on .