राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप : यूपी ने फाइनल में दिल्ली को हराकर जीता स्वर्ण पदक, सीएम योगी ने दी बधाई

Hero Image

लखनऊ: उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल टीम ने 49वीं सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इस वर्ग में पिछले साल इस टीम नें रजत पदक जीता था। हैदराबाद में 16 से 22 दिसम्बर तक आयोजित प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने सभी मैच जीते। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर यूपी सब जूनियर बॉयस बास्केटबाल टीम को बधाई दी है।

नेशनल प्रतियोगता में पूल बी में यूपी टीम को रखा गया। पूल स्तर के मैचों में यूपी ने तमिलनाडु को 84-65 से पराजित किया। दूसरे मैच में मध्य प्रदेश को 79-70 से हराया। तीसरे मैच मैं झारखंड को 94-29 से पराजित किया। यूपी ने पूल मैच में महाराष्ट्र को 71-64 से हराया। इस के साथ यूपी पूल में प्रथम स्थान पर रही। इसके बाद क्वार्टर फाइनल नॉक आउट मुकाबले शुरू हुए।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में यूपी ने राजस्थान को 88-55 से पराजित कर सेमी फाइनल में स्थान बनाया। यूपी के लिए इस मैच में आदित्य पांडे 15 व दर्शील सिंह ने 14 अंक बनाये। यूपी का सेमीफाइनल मुकाबला तमिलनाडु से हुआ। इस मैच में यूपी ने मुकाबला एक तरफा बनाते हुए 86-46 से विजय हासिल कर फाइनल में जगह बनायी। इस मैच में समीर सिंह ने 14 और वंश शर्मा ने 18 पॉइंट बनाये। फाइनल मुकाबला दिल्ली के साथ हुआ। मैच शुरू से ही बहुत रोमांचक रहा। यूपी टीम ने शुरू से ही लीड बना ली थी।

चौथे क्वार्टर में दिल्ली ने वापसी का प्रयास कर लीड को कम किया। लेकिन यूपी के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 56-41 के अंतर से स्वर्ण पदक प्राप्त किया। फाइनल मैच में जतिन ने 18 और वंश शर्मा ने 15 अंक बनाये और जीत में महत्वपूर्ण योगदान किया। जतिन शर्मा को इस टूर्नामेंट का मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर घोषित किया गया। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. सीमा शर्मा ने विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को दस-दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। टीम कोच उमर मिर्जा और अमरजीत सिंह हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पर लिखा-49वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर उत्तर प्रदेश सब जूनियर बॉयज बास्केटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि लगातार दूसरी बार नेशनल चैंपियनशिप में पदक जीत कर उत्तर प्रदेश को गौरवभूषित करने वाली टीम की स्वर्णिम विजय यात्रा ऐसे ही चलती रहे, सभी खिलाड़ियों का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है।

The post appeared first on .