भारतवंशी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की वापसी में और देरी, नासा ने दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली : नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी फिर टल गई है। अब दोनों फरवरी की जगह मार्च 2025 के आखिर या अप्रैल तक धरती पर लौटेंगे। इससे बोइंग के स्टारलाइनर कैप्सूल से अंतरिक्ष में पहुंचने के 10 महीने बाद ही दोनों की वापसी संभव हो पाएगी। नासा ने मंगलवार को उनकी देरी से घर वापसी का एलान किया है।
बताते चलें की दोनों परीक्षण पायलट्स ने 5 जून को बोइंग की पहली अंतरिक्ष यात्री उड़ान पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। बोइंग के उन्हें अंतरिक्ष स्टेशन में छोड़ धरती पर लौटने के बाद दोनों के वहां महज एक हफ्ते या उससे कुछ अधिक वक्त तक रुकने की योजना थी, लेकिन तकनीकी और शेड्यूलिंग परेशानियों की वजह से उनका मिशन कई बार बढ़ाया जा चुका है।
गौरतलब है कि सुनीता और बुच बीते छह महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर हैं। महज आठ दिनों के मिशन पर भेजी गई इस टीम में सुनीता के अलावा साथी बैरी विल्मोर भी हैं। दोनों 150 दिनों से धरती पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। चिंता उस समय और बढ़ गई थी जब अमेरिका के सिएटल में रहने वाले पल्मोनोलॉजिस्ट (फेफड़े और श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियों के विशेषज्ञ) डॉक्टर विनय गुप्ता ने विगत नवंबर में सुनीता की सेहत को लेकर चिंता जताई। उनका दावा है कि 24 सितंबर को नासा की तरफ से जारी तस्वीर में वह ‘दुबली’ दिख रही थीं। उनके गाल थोड़े धंसे हुए दिख रहे हैं। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब आपके शरीर का पूरा वजन घट गया हो। नासा के सूत्र के हवाले से न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया कि तस्वीर चौंकाने वाली है। हालांकि, 24 सितंबर के बाद चार अक्तूबर को भी अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से तस्वीर सामने आई। इसमें भी सुनीता के दुबले होने की बात कही गई।
सुनीता की सेहत से जुड़ी अटकलों पर विराम लगाते हुए नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने 8 नवंबर को बयान जारी किया। उन्होंने कहा, वर्तमान में ISS पर तैनात सभी अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत ठीक है। डॉक्टर नजर रख रहे हैं। सबका नियमित चिकित्सा मूल्यांकन हो रहा है। फ्लाइट सर्जन बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।
The post appeared first on .