'Oscar 2025' से 'लापता लेडीज' के बाहर होते ही Ravi Kishan का छलका दर्द !! पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात

Hero Image

Ravi Kishan on Laapataa Ladies out From Oscar 2025: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) को फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) में देखा गया था। इस फिल्म में रवि किशन ने एक पुलिस ऑफिस का रोल निभाया था, जिसने कई लोगों प्रभावित किया था। दिलचस्प बात यह थी कि किरण राव ने निर्देशन बनी इस फिल्म की 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स मे बेस्ट इंटरनेशनल फीचर केटेगरी इंडिया की ओर ऑफिशियल एंट्री हुई है। इस खबर से 'लापता लेडीज' की पूरी स्टारकास्ट बेहद खुश थी। 18 दिसंबर जो खबर आई उसने सभी फैन्स को निराश कर दिया। बताया जा रहा है कि 'लापता लेडीज' अब ऑस्कर 2025 की रेस से बाहर हो गई है।


रवि किशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। रवि किशन ने एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आपका दिल से धन्यवाद।' इस पोस्ट में बताया गया है कि फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) ऑस्कर 2025 की लिस्ट से बाहर हो गई है। लोगों ने रवि किशन स्टारर का सपोर्ट किया और कहा कि यह बहुत बड़ी बात कि 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट तो हुई।


इस फिल्म का निर्देशन आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव ने किया है। 'लापता लेडीज' के जरिए किरण राव ने एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में कमबैक किया था। फिल्म को आमिर खान ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में रवि किशन के अलावा नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा, अभय दुबे और छाया कदम सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।