सर्दियों में चाहिए गर्मियों का मजा तो जरूर देखें साउथ इंडिया की ये जगह, जहां घूमकर खिल जाएगी आपकी तबियत
इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी अपने चरम पर पहुंच चुकी है, जिससे राहत पाने के लिए कुछ दिन के लिए अपना ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। तो आज हम आपके लिए दक्षिण भारत के कुछ परफेक्ट प्लेस लेकर आए हैं। जहां आप भरी सर्दियों में भी गजब की गर्माहट को महसूस कर सकते हैं। जहां आप अपने परिवार, बच्चों और दोस्तों के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे शानदार टूरिस्ट प्लेसेज जो आपको सर्दी में भी गर्माहट का अहसास दे सकते हैं।
ऊटी
तमिलनाडू के नीलगिरी पहाड़ों पर बसा ऊटी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऊटी सर्दियों में सैलानियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। ऊटी को दक्षिण में पहाडियों की रानी 'Queen of Hills' भी कहा जाता है। ऊटी दक्षिण भारत का सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला प्लेस है। यहां आप बोटेनिकल गार्डन, सुई रॉक व्यू-पॉइंट और रोज गार्डन जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।
कुर्ग
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक में मौजूद कुर्ग एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। जिसे दक्षिण भारत में 'भारत के स्कॉटलैंड' नाम से भी जाना जाता है। यहां की खूबसूरत वादियां इसे टूरिस्ट के लिए और भी आकर्षक बनाती हैं। सर्दियों में कुर्ग की खूबसूरती और भी ज्यादा आकर्षक हो जाती है। यहां मौजूद चाय के बागान और घने जंगल टूरिस्ट को अपनी तरफ खूब आकर्षित करते हैं। कुर्ग आकर आप बोरुडे फॉल्स और नेशनल पार्क जैसी नेचुरल जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।
कोडाईकनाल
तमिलनाडू का कोडाईकोलान पड़ाडियों के बीच स्थित एक खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन है। ये सर्दियों में पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा ट्रैवल डेस्टिनेशन बन जाता है। कोडाईकनाल में आप कोडाई और बेरिजम झीलें, बियर शोला फॉल्स, ग्रीन वैली, तलैयार झरने और बुक्कल गुफाएं जैसी प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर जगहों पर घूम सकते हैं।
Next Story