'फर्जीवाड़ा' का कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के दलों के साथ कथित गठजोड़ : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘फर्जीवाड़ा’ का कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के बाकी दलों के साथ कथित गठजोड़ है। इसके दम पर ही उनकी राजनीति होती रही है। करोड़ों बांग्लादेशी घुसपैठिया इनके ‘धतकर्मों’ के कारण इस देश में वोटर बन बैठे। चुनाव आयोग ने जब उन पर झाड़ू चलाने का काम किया तो इन दलों का चेहरा लाल हो गया। लोकतंत्र में पारदर्शिता इनसे देखी नहीं जाती, जबकि मोदी सरकार इसके लिए संकल्पित है। उप मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि फर्जी वोटर कार्ड, बूथ कब्जा और घुसपैठियों को वोटर बनाकर लोकतंत्र को लूटने वाले अब बौखलाए हुए हैं। चुनाव आयोग के सत्यापन से उन्हें दिक्कत है, देश को नहीं। गरीबों के अधिकार अब घुसपैठियों को नहीं, भारतीयों को मिलेंगे। मोदी सरकार लोकतंत्र को मज़बूत कर रही है। कांग्रेस की अगुवाई में इंडी गठबंधन सिर्फ सत्ता की भूख में विरोध कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन