Rajasthan Politics: ऐसा क्या हुआ कि मंत्री किरोड़ीलाल को संभालनी पड़ी डॉक्टर की कुर्सी? मरीजोे का करने लगे बीपी चेक...

Hero Image

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हमेशा अपने अंदाज को लेकर चर्चा में रहते है। वो एक बार फिर से अपने पुराने अंदाज में दिखे। सवाई माधोपुर में वह एक बार फिर अपनी डॉक्टरी करते हुए नजर आए। किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर में एक चिकित्सा शिविर में शिरकत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने महिला समेत कई लोगों का ब्लड प्रेशर चेक किया और कई लोगों को उन्होंने चिकित्सा परामर्श भी दिया। 

सवाई माधोपुर शहर के 262वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दूसरे दिन भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन पर्यटन विभाग एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत सुबह रन फॉर सवाई माधोपुर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

इसके बाद दशहरा मैदान पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस दौरान मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा अपने पुराने डॉक्टर के अंदाज में नजर आए।

pc- ndtv raj