Bihar Top News: गोपालगंज में ज्वेलर दुकान से 30 लाख की लूट, मुजफ्फरपुर में ताबड़तोड़ ट्रैफिक चालान काटने में बिजी दिखी पुलिस

Hero Image
बिहार के गोपालगंज के सासामुसा बाजार में ज्वेलरी शॉप में लूट की बड़ी वारदात हुई। बाइक सवार चार अपराधियों ने सोनी ज्वेलर्स में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की और लगभग 25 से 30 लाख रुपये के गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सासामुसा बाजार के व्यस्त इलाके में स्थित सोनी ज्वेलर्स में मंगलवार को यह घटना घटी।
दो बाइक पर सवार चार अपराधी दुकान में घुसे और दुकानदार पर निशाना साधते हुए कई राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। अपराधी फायरिंग के बाद काउंटर से लाखों रुपये के गहने और नकदी लूटकर भाग निकले। भागते समय भी उन्होंने फायरिंग जारी रखी, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। गोपालगंज में ज्वेलरी दुकान में लूटज्वेलरी दुकान के मालिक सुनील कुमार ने बताया, 'मैं अपनी दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी अंदर घुसे। उन्होंने गोली मारने की नीयत से तीन-चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग के बाद दुकान में अफरा तफरी मच गई।
फिर हथियारबंद अपराधियों ने दुकान के काउंटर में रखे लाखों रुपये कैश और करीब 25 से 30 लाख रुपये के गहने लूट कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए।' यह घटना दिनदहाड़े हुई, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सासामुसा बाजार एक व्यस्त इलाका है, ऐसे में इस तरह की घटना ने लोगों को सकते में डाल दिया है। पुलिस दुकान और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके। मकान की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौतगोपालगंज के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में एक दर्दनाक हादसा हुआ।
जर्जर अस्पताल की दीवार तोड़ने के दौरान, पास के एक निजी मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान निकेश गुप्ता और संतोष साह के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति का नाम अरमान अली है। यह घटना हथुआ हॉस्पिटल के पास हुई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल की पुरानी और जर्जर इमारत को ढहाया जा रहा था। इमारत के ईंट और कंक्रीट को खरीदने के लिए कई लोग वहां जमा हुए थे। इसी दौरान अस्पताल की दीवार से सटा एक निजी मकान की दीवार अचानक गिर गई।
इसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अरमान अली को तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सड़क हादसे में दो युवकों की मौतभोजपुर जिले के उदवंत नगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये हादसा चक्रदह गांव के पास हुआ। दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर आरा से जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान भोजपुर जिले के गिद्धा थाना क्षेत्र के निवासी संतोष चौधरी और सुशील शर्मा के रूप में हुई है।
वे दोनों सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव जा रहे थे। उनकी बहन पुतुल कुमारी के देवर का निधन हो गया था। इस दुखद समाचार के बाद वे अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। अचानक हुए इस हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सहार-आरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। क्रिकेट खेल रहे लड़के को मारी गोलीआरा के मटियारा गांव में मंगलवार शाम एक क्रिकेट खेल रहे छात्र सिद्धार्थ कुमार को गोली मार दी गई। सिद्धार्थ पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला किया। हमलावरों ने सिद्धार्थ को अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया।
मना करने पर उन्होंने सिद्धार्थ पर गोली चला दी। सिद्धार्थ को सीने और कंधे में गोली लगी। घायल सिद्धार्थ को आरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के खेल के मैदान में 20 वर्षीय सिद्धार्थ कुमार क्रिकेट खेल रहा था। अचानक एक बाइक पर तीन युवक आए। इन युवकों की पहचान संजीव, कुंदन और एक अन्य के रूप में हुई है। युवकों ने सिद्धार्थ को जबरदस्ती बाइक पर बैठने और अपने साथ चलने को कहा। सिद्धार्थ ने उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। इससे गुस्साए युवकों ने सिद्धार्थ पर फायरिंग शुरू कर दी। पहली गोली सिद्धार्थ के ऊपर से निकल गई।
सिद्धार्थ ने झुककर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने सिद्धार्थ के सीने और कंधे पर गोली मार दी। गोली लगने से सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर बाइक पर फरार हो गए। नशेड़ी की मौत के बाद भारी बवालपश्चिम चंपारण के कंगली थाने में एक नशेड़ी की हाजत में मौत हो गई। इस घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। मृतक रमेश शर्मा (35) भेड़िहारी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। उसकी मौत मंगलवार को थाने की हाजत में हुई। ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी का कहना है कि शुरुआती जांच में मौत की वजह ठंड लगना लग रही है। रमेश को सोमवार को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। उसे दो अन्य लोगों के साथ भेड़िहारी चौक से पकड़ा गया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों का मेडिकल चेकअप सिकटा अस्पताल में कराया गया। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने की हाजत में बंद कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे रमेश की तबीयत हाजत में बिगड़ने लगी। पुलिस उसे तुरंत सिकटा अस्पताल ले गई। लेकिन उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया।
बेतिया ले जाते समय रास्ते में ही रमेश की मौत हो गई। नालंदा में कुख्यात अपराधी का शव मिलानालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में एक कुख्यात अपराधी हरेराम पासवान का शव मिला। उसके शरीर पर जले के निशान थे। पुलिस को शक है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हरेराम पर हत्या, लूट, डकैती समेत कई मामले दर्ज थे। शव उत्तरनावां गांव के पास एक बगीचे में मिला। मंगलवार को यह घटना सामने आई। हरेराम बसानपुर गांव का रहने वाला था और उसकी उम्र 36 साल थी। हरेराम पासवान का शव नदी के किनारे एक बगीचे में मिला।
उसके शरीर पर जलने के निशान देखे गए। पुलिस को घटनास्थल के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। इसमें मादाचक गाँव से चुराया गया स्टार्टर भी शामिल है। हरेराम के खिलाफ नालंदा जिले के अलग-अलग थानों में दर्जन भर से ज़्यादा मामले दर्ज थे। इनमें हत्या, लूट और डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 2007 में रहुई थाना के दारोगा शिवराम की हत्या में भी हरेराम आरोपी था। टोटो चालक हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तारनालंदा थाना इलाके के गोविंदपुर पुल के समीप सोमवार की शाम टोटो चालक की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी ममूराबाद निवासी अनिल कुमार उर्फ अनिल यादव है। वो मधुबनी जिला पुलिस बल का जवान था। साल 2016 में डीएम के बॉडीगार्ड रहते एक छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद हथियार सहित भाग निकला था। हालांकि, नालंदा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर मधुबनी पुलिस के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद करीब 3 साल तक जेल में रहने के बाद बेल पर छूटा था। इसके बाद अप्रैल 2019 में नालंदा थाना क्षेत्र के केवय गांव निवासी दुग्ध संग्रहकर्ता मामूली विवाद में दोस्तों के संग मिलकर गोली मार दिया। हालांकि गोली लगने के बाद वो बाल बाल बच गया था।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि टोटो चालक की हत्या करने के बाद इधर-उधर भागने के बाद देर रात घर आया था इस दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ। जबकि उसकी निशानदेही पर घर के पुआल के नीचे छिपाकर रखे गए एक और हथियार और पांच कारतूस को भी बरामद किया गया नवादा के स्कूल में छात्रा से रेप का आरोपनवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के एक स्कूल में एक 10 साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना मंगलवार को प्रकाश में आई, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।
लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक ने स्कूल में ही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण प्रधानाध्यापक को ढूंढने स्कूल पहुंचे, लेकिन वो वहां नहीं मिले। पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज किया है और FIR दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि छेड़छाड़ की बात सामने आई है और मामले की जांच की जा रही है। नाबालिग का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। कोई कुपोषित ना रहे, इसके लिए स्पेशल ट्रेनिंगगया जिले में कुपोषित बच्चों और मातृत्व एनमिया की जांच, पहचान, उपचार और रेफरल को लेकर स्वास्थ्य विभाग की कवायद जारी है।
इनसे जुड़ी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का नियमित प्रशिक्षण हो रहा है। इस क्रम में मंगलवार को चार प्रखंडों गया सदर, मानपुर, बोधगया तथा परैया की एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का आयोजन बैचवार तीन दिनों तक होगा जिसमें कुल 166 एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाना है। आगे अन्य प्रखंडों का भी प्रशिक्षण किया जाना है। जिला स्वास्थ्य समिति, एम्स पटना और यूनिसेफ के सहयोग से आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। डीपीएम ने कहा कि कुपोषित बच्चों तथा मातृत्व एनीमया की भी पहचान कर उपचार सेवाएं मुहैया करायी जा रही है।
इसके लिए नियमित प्रशिक्षण की भी जरूरत है। इसे देखते हुए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। सड़क सुरक्षा माह में पुलिस चालान काटने में बिजीराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह परिवहन विभाग के द्वारा मनाया जा रहा है, जिसमें मुजफ्फरपुर के युवाओं को सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स टीम बनाकर वाहन चालकों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। शहर के डीएम मोड़, कल्याणी, हरीसभा चौक, लक्ष्मी चौक, अघोरिया बाजार इन पांच जगहों पर एनवाईके के कार्यकर्ता वाहन चालकों को सुरक्षा नियम से अवगत करा रहे हैं, इसके साथ ही उनको जीवन का मूल्य समझा रहे हैं।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग के पदाधिकारी नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन का चालान काट रहे हैं। इन दोनों विभागों में चालान काटने की होड़ मची हुई है। जमीन के अलावा आसमान से भी चालान काटे जा रहे हैं। जमीन पर पुलिस पदाधिकारी और आसमान से कैमरा द्वारा ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वालों का चालान काटा जा रहा है। दूसरी तरफ एनवाईके के वॉलिंटियर्स वाहन चालकों को रोककर बड़े ही प्यार से ट्रैफिक रूल समझ रहे हैं। एनवाईके वॉलिंटियर्स नेहा ने बताया कि वाहन चालकों पर हम लोग दबाव नहीं डालते हैं।
बड़े ही प्यार से उन्हें ट्रैफिक नियमो का पालन करने को समझाते हैं। हम लोग बताते हैं कि आपका जीवन काफी कीमती है आप सड़क सुरक्षा का ध्यान रखें।कुछ लोग हमारी बातें मानते हैं वही कुछ लोग नहीं भी मानते हैं।लेकिन ज्यादातर लोग हमारी बातों को समझते हैं और ट्रैफिक नियमो का पालन करते हैं।