Rajasthan Politics: सचिन पायलट विधानसभा में पूछेंगे ये बड़ा सवाल, जवाब देने में भजनलाल सरकार को आ सकती हैं....
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भाजपा सरकार के साथ साथ नेताओं को भी निशाने पर लिया है। पायलट ने जिले और संभाग रद्द करने के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा से विधानसभा में पूछेंगे कि किस आधार पर जिले-संभाग निरस्त किए हैं।
पायलट सोमवार को पाली और उदयपुर जिलों के दौरे पर रहे। सचिन पायलट राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के पाली स्थित मुंडारा (बाली) स्थित आवास पर पहुंचे। देवासी की माताजी के निधन पर शोक प्रकट किया और परिवार को सांत्वना दी। पाली में पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि भाजपा के राज में युवा, किसान सब परेशान हैं। रोजगार के नाम पर युवाओं से छलावा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज हम विपक्ष में हैं लेकिन कार्यकर्ताओं को जहां जरूरत होती है वहां हम जाते हैं। एक परिवार के रूप में हम काम कर रहे हैं, यही हमारी ताकत है। हमें सत्ता में भी काम करने का मौका मिला और विपक्ष में भी।
pc- etvbharat.com