Bihar Top News: बांका में छत पर पतंग उड़ा रहे युवक की गिरने से मौत, बक्सर सड़क हादसे में एक की मौत के बाद हंगामा

Hero Image
पटना: बक्सर के चुरामनपुर में एंबुलेंस के धक्के से जख्मी एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के विरोध में शनिवार को उसके परिजनों ने शव के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर लिया। उसके बाद भोजपुर से बक्सर तक वाहनों की कतार लग गई। घटना की सूचना पर पहुंचे बक्सर सीओ और बीडीओ ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। इस दौरान बीडीओ ने तत्काल पीड़ित परिवार को पारिवारिक अनुदान योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया।
गया में माले का जुटान9 मार्च 2025 को पटना में होने वाले भाकपा माले के 'बदले बिहार' महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर गया के धर्मसभा भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य और मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर रहे। कन्वेंशन की शुरुआत सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्ट से हुई। कन्वेंशन के संचालक मंडल में वरिष्ठ पार्टी नेता ट्रेड यूनियन नेता श्यामलाल प्रसाद, किसान नेता और गुरारू शामिल रहे। बांका में एक की मौत बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित डुमरामा वार्ड संख्या 3 में शनिवार की संध्या पतंग उड़ाने के क्रम में एक किशोर घर की छत से गिरने से मौत हो गई।
मृतक किशोर केशव तांती है, पिता विनोद तांती ने बताया कि घर के सभी लोग गांव के एक कार्यक्रम में गए हुए थे। पतंग कटने पर युवक छत पर भागने लगा। इसी दौरान छत से गिरने से उसकी मौत हो गई। भोजपुर में बदला मौसम भोजपुर जिले के मौसम में अचानक बदल गया। सुबह से जहां मौसम सुहावना था आसमान में धूप खिली हुई थी। लेकिन दोपहर बाद अचानक आसमान में काले काले बादल छा गए। जिसके कारण ठंड में भी बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। भोजपुर जिले के मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया। वही हल्का बूंदाबांदी भी हुई है।
बेगूसराय में सड़क हादसाबेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक ने एनएच पार कर रहे मां बेटे को कुचल दिया। जिससे बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 31 को जाम कर हंगामा किया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर ढाला के पास की है।