राशि बदलें
मिथुन

December, 2024

मिथुन राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना मार्गदर्शन से भरपूर रहेगा तथा लाभकारी साबित होगा। इस माह जहां आप पेंडिंग कार्यों को निपटाने का प्रयास करेंगे, वहीं आपकी मेहनत भी रंग लाएगी जिससे आप नए व्यापार में तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और धनलाभ अर्जित करेंगे। इस समय कारोबार में वृद्धि होगी, लेकिन नौकरीपेशा लोगों को मानसिक कष्ट से गुजरना होगा क्योंकि इस माह आपके कुछ काम समय पर नहीं होने से तनाव बढ़ेगा तथा अधिकारियों से कहासुनी होने की संभावना बन रही है। इन दिनों जोखिम व जमानत के कार्य टालना उचित रहेगा। इस महीने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा तथा परिवार में विवाद से बचना ठीक रहेगा। व्यापारी वर्ग इस माह धन निवेश करेंगे। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात से टेंशन दूर हो सकता है। कुल मिलाकर यह महीना ठीक कहा जा सकता है। फिर भी नौकरीपेशा और छात्र वर्ग सचेत रहे तथा परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर चले तो जीवन में खुशियां बनी रह सकती है।