राशि बदलें
तुला

Year, 2025

तुला राशि यदि आपका जन्म 23 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच हुआ है तो सूर्य राशि के अनुसार आपकी राशि तुला है। चंद्र राशि के अनुसार यदि आपके नाम का अक्षर रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते है तो भी आपकी राशि तुला है। वर्ष 2025 में आपका करियर, पेशा, लव लाइफ, एजुकेशन, परिवार और सेहत की यदि बात करें तो आपकी कुंडली में बृहस्पति तीसरे और छठे भाव का स्वामी होकर 14 मई 2025 को नवम भाव में प्रवेश करेंगे तब नौकरी, शिक्षा और व्यापार में आपका अच्छा समय प्रारंभ होगा। शनिदेव चतुर्थ और पंचम भाव के स्वामी होकर छठे भाव में गोचर करेंगे तब आपकी सुख-सुविधाओं में विघ्न उत्पन्न होगा। लव लाइफ और गृहस्थ जीवन में मिलाजुला परिणाम देखने को मिलेगा। आपका लकी वार शुक्रवार और लकी कलर सफेद और स्काई ब्लू है। इसी के साथ ॐ महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप आपके लिए शुभ रहेगा। वर्ष की शुरुआत से लेकर 14 मई तक नौकरी और व्यापार के हालात सही नहीं रहेंगे लेकिन बृहस्पति के 9वें भाव में गोचर से आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते नौकरी में पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट भी मिल सकता है। यदि आप कारोबारी हैं तो बेहतर मुनाफा कमाने में आप सफल होंगे। अच्‍छा होगा कि आप अपनी योजनाओं पर अमल करें। शनि के कारण शत्रुओं से खतरा टल जाएगा। अनावश्यक चिंता को छोड़कर आपको नई सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। कुल मिलाकर वर्ष 2025 करियर और पेशा के लिए शुभ है। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति अष्टम भाव में रहेंगे इसके बाद नवम भाव में उनका गोचर होगा। यदि आप मई तक कड़ी मेहनत करते हैं तो आपका भाग्योदय तय है। स्कूल की शिक्षा में यह सबसे ज्यादा लाभ देने वाला सिद्ध होगा। इसके बाद कॉम्पिटिशन एग्जाम दे रहे स्टूडेंट्स के लिए भी यह साल बहुत अच्‍छा रहेगा। विदेश जाकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए भी वर्ष 2025 अच्छा साल रहेगा। आपको शनिदेव की दृष्टि से बचने के लिए पवित्र बने रहने की जरूरत होगी। चंदन का तिलक लगाएं और हनुमानजी की उपासना करेंगे तो शनि से बच जाएंगे। बृहस्पति गोचर के चलते मई के बाद अविवाहित लोगों के विवाह तय होने की संभावना प्रबल है। विवाहित लोगों के लिए शनि और बृहस्पति का गोचर अच्छा माना जा सकता है। हालांकि शनि देव की दृष्टि आपके अष्टम भाव, द्वादश भाव और तीसरे भाव पर रहेगी जिसके चलते परिवार के किसी सदस्य के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। परिजनों के बीच मनमुटाव भी हो सकता है। बेहतर होगा कि आप धैर्य से काम लें और प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। खुद को एकदम से साफ-सुथरा बनाकर रखें और आलस्य से दूर रहें। वर्ष की शुरुआत में शनि पंचम भाव में रहेगा। इसके परिणामस्वरूप लव लाइफ में निरसता रहेगी। इसके बाद जब मार्च में शनि का छठे भाव में गोचर होगा तब उत्साह में वृद्धि होगी। हालांकि नवम भाव से बृहस्पति की नौवीं दृष्टि रोमांस और स्नेह में बढ़ोतरी भी कर रही है। कुल मिलाकर लव के मामले में यह साल मिलाजुला रहेगा। हालांकि मार्च में आप अपने प्यार के रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदलने का फैसला ले सकते हैं। किसी प्रकार की कोई गलतफहमियां न हो इसके लिए हमेशा सत्य ही कहें और कोई बात छुपाएं नहीं। साल की शुरुआत से लेकर 14 मई तक आर्थिक पक्ष औसत रहेगा लेकिन बृहस्पति जब आपके नवम भाव में गोचर करेगा तब धन के कारक बृहस्पति काफी अच्छा परिणाम देने वाले हैं। हमारी सलाह है कि आप बजट बनाकर ही काम करें और बचत पर विशेष ध्यान दें। आप इसके लिए रिकरिंग खाता खुलवा सकते हैं या गोल्ड स्कीम में मंथली इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश को लेकर थोड़ा सतर्क रहें। वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने के योग भी बन रहे हैं। वर्ष की शुरुआत में बृहस्पति का गोचर आठवें भाव में रहेगा जो पेट, कमर या बाजू से संबंधित कुछ समस्याएं खड़ी कर सकता है। वहीं मार्च के महीने तक शनि का गोचर पेट और मुख से संबंधित कुछ रोग दे सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि मई माह तक आप प्रतिदिन फिजिकल एक्टिविटीज़ करें जैसे कि रनिंग, स्ट्रेचिंग, खेल-कूद, मेडिटेशन और इन सबके साथ हेल्दी खाना खाएं जिससे आप स्वस्थ बने रहेंगे। आप शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की आराधना करें। गुरुवार को मंदिर में घी और आलू का दान करें। खुद को और घर को एकदम साफ सुथरा रखें। साफ वस्त्र पहनें। इत्र का उपयोग करें। चंदन का एक टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें। आपका लकी नंबर 6, लकी रत्न हीरा, लकी कलर सफेद एवं हल्का नीला, लकी वार शुक्रवार और लकी मंत्र ॐ महालक्ष्म्यै नमः और ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:। ये उपाय तुला राशि के लिए वर्ष 2025 में शुभ परिणाम देंगे।