December, 2024
वृश्चिक राशि वालों के लिए दिसंबर 2024 का महीना मनचाही सफलता लेकर आएगा। इन दिनों कामकाज में एकाग्रता बनी रहने से व्यापार तथा नौकरी में समय अच्छा बना रहेगा। रुकी पदोन्नति प्राप्त होगी तथा कारोबारियों को धन निवेश का मौका मिलेगा। इस माह माता लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर बनी रहेगी तथा वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी, किंतु संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंता हो सकती है। करियर के लिहाज से समय ठीक रहेगा तथा छात्रों का पढ़ाई में मन लगने से आत्मविश्वास मजबूत होगा। इस महीने शत्रु तथा अनजान व्यक्ति से धोखा मिलने की संभावना है। सेहत के लिए भी समय अच्छा ही रहेगा। कुल मिलाकर इस माह जीवन में सुख-समद्धि का वास बना रहेगा तथा धार्मिक कार्य बनेंगे।